मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अंबा थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में शराब कांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि भलुआड़ी गांव निवासी भुरा भुईया के पास से पूर्व में शराब बरामद किया गया था। जबकि यह उस वक्त मौके से फरार हो गया था। इसी सिलसिले में उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं। जहां मंगलवार को इसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।