औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दरअसल यह मामला औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अंतर्गत बर्डी खुर्द मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 19 की हैं। जहां सड़क पर पैदल दो राहगीर को एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल व्यक्ति का इलाज़ चल रहा है।
मृतक की पहचान थाना अंतर्गत पीठनुआ गांव निवासी 28 वर्षीय ललन राम और ओबरा थाना अंतर्गत चतरा गांव निवासी 32 वर्षीय अखिलेश राम के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान नहीं हो सका है।
वहीं इस घटना से आक्रोशितों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और विरोध में आगजनी किया हैं। इस घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि दो पैदल राहगीरों को एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि इस घटना में मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आक्रोशितों को समझाया बुझाया जा रहा हैं।