औरंगाबाद। अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता को भारतीय जागृति मिशन के राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज से जुड़े सभी सदस्यों ने बधाई दी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम साहू तथा संस्थापक सुरेश गुप्ता ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि इनके राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बनने से युवा वर्ग में हर्ष का माहौल देखा गया। बिहार से डॉ राम बहादुर प्रसाद गुप्ता, सुरेश विद्यार्थी, प्रो अरविंद साह, प्रो शकुंतला गुप्ता, जितेंद्र करण, पिंटू साहू , राकेश गुप्ता, मिंटू साहू ,सिद्धू मोदी, दीपक, रानी, प्रीति गुप्ता, गणेश झारखंड से हीरालाल, अरुण साहू , छत्तीसगढ़ से संजय एमपी से मयंक साहू , दिल्ली से जय प्रकाश जी गुजरात से दिनेश मोदी जी कोलकाता से ठाकुर प्रसाद, विजय जी उत्तर प्रदेश से दिलीप, रोहित, श्रेयांश, राजीव स्वदेश सभी ने उन्हें बधाई संदेश देते हुए कहा कि उनके जैसे युवा कर्मठ लग्न शील व्यक्ति के अध्यक्ष बनने से समाज को नई दिशा मिलेगी एवं संगठन उत्कर्ष पर स्थान कायम करेगा।
Related Articles
Check Also
Close
-
नाबालिग से रेप करने के दो दोषियों को होगी सज़ाDecember 4, 2021
-
स्ट्रीट लाइट व डस्टबिन को लेकर किया बैठकFebruary 26, 2022
-
कोंच पुलिस ने महिला सहित चार को भेजा जेलJanuary 9, 2022
-
चोरी की बाइक व देसी पिस्तौल समेत युवक गिरफ्तारSeptember 5, 2022