औरंगाबाद। एकाएक बढ़ती ठंड से औरंगाबाद के विभिन्न जगहों के किनारे ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच कांग्रेस नेता मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कंबल वितरण किया। ऐसे में गौरतलब है कि जहां इस कंपकंपा देने वाली रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने-अपने घरों में दुबके हों, इन परिस्थिति में असहायों की सुधि लेना और उनके बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है।
कंबल वितरण के दौरान सल्लू ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके। असहायों को ठंड से बचाऊंगा। कहा कि जरा सोचिए फुटपाथ पर गुजर बसर करने वालो को एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात काटना कितना मुश्किल होता होगा। इस दौरान जरूरतमंदों में कुल 75 कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर मो. जुल्फिकार, रहमत अली, पंकज कुमार, प्रकाश कुमार, मो. खुर्शीद, नंदू कुमार, जयकुमार, दीपक कुमार, रहमत अली, मो. रियाज, मो. जुबेर, विशाल कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।