औरंगाबाद। बढ़ती ठंड से बचाव के लिए औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 31 गंगटी गांव में समाजसेवी व भाजपा जिला प्रवक्ता अनिल कुमार गुप्ता द्वारा गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच सौकड़ो कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर लोग काफ़ी खुश व उत्साहित दिखे। बता दें की श्री गुप्ता अक्सर समाजसेवा की भावना से लोगों के बीच मदद करते नज़र आते है। गौरतलब है की इस कंपकंपा देने वाली ठंड की मौसम में गरीबों व असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से बचाऊंगा। इस दौरान कृष्णा यादव, पारस यादव, संजय सांव, अखिलेश सिंह, सुखराज यादव, रेखा यादव, सिन्नी यादव सहित कई अन्य मौजूद थे।