डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। संसा पंचायत के मुखिया पद की प्रत्याशी ज्योति कुमारी के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सोनू कुमार ने ससा पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और आम जनता से आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायत के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर वे चुनाव मैदान में आये हैं। जनता ने अवसर प्रदान किया तो पंचायत का विकास ही उनका कर्म रहेगा। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। पंचायत में शिक्षा, सड़क, शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेंगे।