
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जन सुविधाओं के मद्देनजर मदनपुर प्रखंड के वार एवं जयपाल बिगहा में दो निर्मित श्मशानघाट का ज़िला पार्षद शंकर यादव ने उद्घाटन किया। मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। ज़िला पार्षद ने बताया कि यह गांव का इकलौता श्मशान घाट है। क्षेत्र के निवासी दाह- संस्कार के लिए इसी श्मशान घाट पर निर्भर हैं। इससे पहले यहां इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोगों के अनुरोध पर, हमने श्मशान को नए रूप में बनाने की पहल की। इस निर्माण कार्य से अब बारिश और धूप से लोगों को राहत मिलेगी। इसकी लागत साढ़े सात लाख रूपया था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जयपाल बिगहा के अंतर्गत केशहर नदी किनारे बस स्टैंड के यात्री सेड का निर्माण कराया गया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण भानु प्रकाश पाठक, शंभू गुप्ता, राजू पासवान, विनोद यादव, रामचंद्र यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।