
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। डायबिटिज एवं हृदय रोग से जुड़े मरीजों का सस्ता इलाज अब शहर में संभव है। आधुनिक सेवाओं से लैस क्लिनिक “पटना कार्डियो डायबिटिज सेंटर’ का उद्घाटन आज शहर के नावाडीह रोड में किया गया जिसमें पटना के मशहूर डायबिटिज एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एम.आई. हक के द्वारा औरंगाबाद के लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह क्लिनिक डायबिटीज, हृदय, थायराइड, बीपी, माइग्रेन, टीवी व अन्य पूरानी व जटिल रोगों के इलाज के लिए पूरी तरह से समर्पित है। यह क्लिनिक पटना के एनएसएमसीएज के एसोसिएट प्रोफेसर व आइजीएमएस के हृदय रोग विभाग के सीनियर रेजिटेंड, डा. एम.आई. हक के द्वारा संचलित है। इस अवसर पर डा. एम.आई. हक ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि लोगों को आधुनिक चिकित्सा सेवा किफायती खर्च में उपलब्ध कराएं। यहां पर एक ही जगह पर सभी तरह के रक्त जांच, ईसीजी, इको व अन्य हृदय रोग संबंधित जांच की सुविधाएं है। डॉ हक ने कहा कि इस क्लिनिक के माध्यम से वृद्ध गरीब व मजबूर लोगों को सस्ते इलाज व आवश्यकतानुसार मुफ्त किंतु उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा देना ही इस क्लिनिक का मुख्य मकसद है। इसके लिए यथासंभव प्रत्येक माह में एक बार चिकित्सा शिविर लगाने की योजना है। डॉ. हक ने चिकित्सा सेवा के प्रति अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहें कि हमारा उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को महंगी व लाइलाज चिकित्सा की भ्रांति को दूर करने, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने व अवैज्ञानिक सोच को दूर कर किसी भी बीमारी से मुक्ति संभव है जैसे सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए कृत संकल्पित है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।