मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। साइबर पुलिस ने पीड़ित को 2 लाख 31 हजार रूपये वापस लौटाए हैं। मामला जम्होर थाना क्षेत्र के बतवां टोले हुसैनगंज की हैं। जहां के साहिद हुसैन ने साइबर फ्रॉड मामले में बीते दिनों एक प्राथमिकी साइबर थाना औरंगाबाद में दर्ज़ करवाया था जिसमें उन्होने बताया कि उनके खाते से ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है जिसमें 2 लाख 31 हज़ार रुपए की ठगी कर लिया गया था। मामले में साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ पीड़ित के सभी रूपये वापस लौटा दिए गए। पीड़ित ने साइबर सेल की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। थानाध्यक्ष सह डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने बताया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहे। साथ ही किसी को अपना ओटीपी नंबर किसी से भी शेयर न करें जिससे ऑनलाइन ठगी पर रोक लग सकेगी। ठगी का शिकार होने पर तुरंत संबंधित बैंक को जानकारी दें साइबर क्राइम विभाग में शिकायत दर्ज कराई खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकालने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल करें।
Check Also
Close
-
दवाईयां वितरण कर लौट रही एएनएम महिला की सड़क दुर्घटना में मौतNovember 3, 2022
-
वाहन की टक्कर से अधेड़ महिला की मौतDecember 26, 2022
-
दिशाहीन – लोक लुभावन एवं चुनावी बजट : डॉ सुरेशFebruary 1, 2023