
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्युत की चपेट में आकर एक विद्युत मिस्त्री की मौत हो गई। मामला देव नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात स्थित आनंदी बाग की हैं। मिस्त्री की पहचान देव थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर गांव निवासी विश्वनाथ पासवान के पुत्र दीपक कुमार पासवान के रूप में हुई है। हालांकि परिजन दीपक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे वार्ड पार्षद रविरंजन कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से दीपक की मौत हुई है। हैंड ट्रिप लेने के बाद हाई टेंशन तार को जोड़ने के लिए दीपक पोल पर जैसे ही चढ़ा और पोल को हाथ लगाया तभी वह विद्युत की चपेट में आ गया, जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं परिजनों ने भी विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि दीपक विद्युत के काम से देव के आंनदी बाग गया था। कुछ ही देर बाद उसकी मौत की सूचना मिली तो स्तब्ध रह गए। इधर अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी जिसके अलोक में पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार दीपक के दो बेटे एवं एक बेटी है। पिता गांव में ही खेती-बाड़ी करते है। दीपक के कमाई से ही पूरे परिवार का खर्च चलता था। घटना के बाद परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।