
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अपहरण और हत्या का एक वांछित अभियुक्त को रिसियप थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांड में यह पिछ्ले तीन सालों से फरार चल रहा था. पकड़ा गया अभियुक्त कुटुंबा थाना क्षेत्र के ढिबर- पिपरा गांव निवासी गौतम कुमार उर्फ गौरव कुमार सिंह है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध वर्ष 2020 में अपहरण और हत्या का मुक़दमा नवीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी चंदन सिंह ने दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि अभियुक्त ने उनके भाई राहुल सिंह को रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान से अपहरण कर लिया था और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. तत्पश्चात अभियुक्त की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस उसके निश्चित ठिकाने पर कई बार छापेमारी की , लेकीन हर बार वह किसी न किसी रूप में बच निकल रहा था. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त अपहरण और हत्या का आरोपी हैं जिसकी लंबे समय से तालाश की जा रही थी, इसी क्रम में वह गुरूवार को पकड़ा गया. इसके बाद उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।






