
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। देव पुलिस को चकमा देकर एक कैदी हथकड़ी के साथ फरार हो गया. दरअसल हुआ यह कि चौकीदार उस कैदी को खाना खिला रहा था, तभी अचानक बारिश होने लगी और चौकीदार किसी काम से थाना के अंदर गया जिसका फ़ायदा उठाकर कैदी हथकड़ी के साथ फरार हो गया. चौकीदार जब वापस आया तो देखा कैदी भाग रहा हैं जिसका उसने पीछा किया लेकिन बारिश का फायदा उठाकर कैदी फरार हो गया. इधर कैदी के फरार होने के बाद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद उसे पुनः धर दबोचा गया. पकड़ा गया कैदी बेढ़नी गांव निवासी बाबू साव हैं जिस पर कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था और यह लंबे समय से फरार चल रहा था. गौरतलब हैं कि पकड़ा गया वारंटी कुछ ही दिनों में कैद से रिहा हो सकता था लेकिन अब उसे लंबे समय के लिए कारावास में रहना पड़ सकता है. थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था. यह काफी समय से फरार चल रहा था जिसको लेकर पुलिस इसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में गुरूवार को पकड़ा गया जिसे न्यायिक हिरासत में पेश करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी, तभी यह हथकड़ी लेकर फरार हो गया और इसके बाद यह कोर्ट में आत्म समर्पण करना चाहता था लेकिन पुलिस के कड़ी मशक्कत के बाद पुनः पकड़ा गया. तत्पश्चात उसे जेल भेज दिया गया।






