
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पैसों की विवाद में एक युवक को चाकू गोदकर गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया गया। इसके बाद युवक को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। यह मामला माली थाना क्षेत्र के गोटी डीह गांव की हैं। युवक की पहचान उस गांव निवासी विनय प्रसाद के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार युवक टोना बिगहा के बधार में कृषि कार्य कर रहा था। इसी क्रम में वह अपने बकाया पैसा मांगने को लेकर सुशील सिंह के पास चला गया। जहां सुशील और विनय के बीच तीखी नोक झोंक हुई जिसमें शुशील ने विनय पर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। इसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां खून से लथपथ युवक को जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की ख़बर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है। इधर माली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई हैं, आवेदन प्राप्त होने पर आरोपी के विरूद्ध जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएंगी।







