रामविनय सिंह
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के गोह थानाक्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बधार में सौच करने गई एक 14 वर्षीय नावालिग लड़की के साथ दो सगे भाइयों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। जब पीड़िता ने रोने चिल्लाने लगी तो आरोपियों ने बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही है।पीड़िता के बयान पर गोह पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी सुरु कर दी है। बताया जाता है कि गोह थानाक्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षिय लड़की सौच करने को लेकर मंगलवार की दोपहर गांव के बधार में गई थी। उसी दौरान निरपुरा गांव के सुधीर कुमार व गिरजा कुमार दो सगे भाइयों ने बाइक से आया और लड़की को अकेला पाकर जबरदस्ती एक दलान में खिंचकर ले गया गया और उसका कपड़ा उतारने लगा जब पीड़िता ने रोने चिल्लाने लगी तो आरोपियों ने उसे छोड़कर अपना बाइक से फरार हो गया।हल्ला सुनकर ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जमा हो गए।और आरोपियों को काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नही चला। पीड़िता के साथ परिजनों ने दूसरे दिन गोह थाना पहुंच कर पीड़िता के ब्यान पर कांड संख्या 235/21दर्ज किया गया है।जिसमे निरपुरा गांव के सुधीर कुमार व गिरजा कुमार को आरोपी बनाया गया है।पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी सुरु कर दी है।