
औरंगाबाद। फेसर थाना अंतर्गत बसडीहा कलां गांव में मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल डीलर की इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई जिनकी पहचान उस गांव निवासी बुढ़ा सिंह के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि बसडीहा कलां गांव में मामूली बात को लेकर शुरू हुए विवाद में 12 अप्रैल को डीलर बुढ़ा सिंह को गांव के ही लोगों ने मारपीट में गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया जहां एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गई जिसमें उनके परिजनों ने मारपीट के 6 आरोपियों को नामजद अभियुक्त बनाया है जिनकी छानबीन की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।






