मगध हेडलाइंस: टंडवा (औरंगाबाद)। टंडवा थाने के पुलिस द्वारा गस्ती के दौरान संदेह के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई जिसमें 2 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि शराब के सेवन वितरण परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में कर्मा लहंग के टोला इतवारण बिगहा से एक व्यक्ति को 2 लिटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान उस गांव निवासी केदार भुइयां के रूप में की गई है। उसके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।