
औरंगाबाद। मामूली बात को लेकर शुरू हुए विवाद में मामला इस क़दर बढ़ा की अंबा थाना की पुलिस द्वारा मारपीट के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मारपीट कर जख्मी करने के मामले में कुटुंबा थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव निवासी जैकी खान ने अजीज अंसारी व साजीद अंसारी पिता रोज मो. अंसारी एवं अदनान अंसारी पिता अनवर अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया। इसके बाद इन सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।