
– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कोर्ट के निर्देश पर शराब कांड में फरार दो आरोपी के घर गोह पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया हैं तथा सख्त कार्रवाई यथा कुर्की जब्ती का हिदायत देते हुए अविलंब आत्म समर्पण करने का निर्देश दिया है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के देवहरा गांव निवासी रंजीत कुमार साव और राजापुर गांव निवासी रमाकांत कुमार के घर पर की गई. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी के घर से शराब पकड़ा गया थ, लेकिन ये पिछ्ले कई महीनों से फरार चल रहे थे. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि शुक्रवार की शाम दो आरोपियों के घर इश्तिहार चिपकाया गया है. इन दोनों के घर से वर्ष 2019 में पुलिस ने शराब जब्त की थी तब से ये मामले में फरार चल रहे हैं. यह कार्रवाई एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा की गई।