मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । कोर्ट के निर्देश पर गोह थाना की पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्त में दरधा गांव निवासी मोनल सिंह एवं निजामपुर गांव निवासी किशोर कुमार हैं. ये दोनों पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे जिनके विरूद्ध वारंट निर्गत किया गया गया था जिसमें शुक्रवार को पकड़े गए. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अलग -अलग अपराधों में फरार दो वारंटी को गिरफ़्तार किया है. इस दौरान मोनल सिंह पर वर्ष 2000 में मारपीट के मामले में आरोपी बनाया गया था. जबकि किशोर कुमार शराब के कांड में फरार था. इसके बाद दोनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
बिजली कंपनियों के तानाशाही के खिलाफ लोजपा का महा धरनाFebruary 21, 2023
-
स्नातक और शिक्षक एमएलसी के लिए मतदान शुरूMarch 31, 2023
-
विभिन्न अपराधों में कई महीनों से फरार तीन वारंटी गिरफ्तारDecember 28, 2022