
औरंगाबाद। अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को एक व्यक्ति से झपट्टा मारकर दो लाख रूपये की छिनतई कर ली। इस संबध में नवीनगर थाना क्षेत्र के रेफरल अस्पताल निवासी लव कुमार चौधरी ने नगर थाना औरंगाबाद में आवेदन दिया है जिसमे बताया है कि वह रमेश चौक औरंगाबाद स्थित स्टेट बैंक के अपने खाता से दो लाख रूपये नगद निकासी कर नवीनगर आ रहे थे। आने के क्रम में प्रियवत पथ फर्नीचर हाउस के सामने दो अज्ञात युवक जो बाइक पर सवार थे। झोला उनसे छीन कर भाग निकले। झोला में 500 रूपये का 4 बंडल क्रेडिट कार्ड पासबुक चेक बुक परिचय पत्र समेत कई अन्य कागजात थे जिन्हें वे लेकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने आवेदन देकर रूपये बरामदगी करने की गुहार लगाईं है।






