बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां रविवार की रात करीब 9:00 बजे एक भीषण सड़क हादसे में भोज खाकर पैदल वापस लौट रहे लोगों को तेज रफ्तार एक ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में 10 लोगों के मौत की सूचना है। मृतकों में आठ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है। वहीं 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दरअसल यह घटना वैशाली जिले के देसरी थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव की है।
घटना को लेकर बताया जाता हैं कि पास में ही नेवतन पूजा था जिसमें बच्चें समेत गांव के लोग शामिल हुए थे और वहां से भोज खाकर लौटने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को रौंद दिया जिसमें सभी हादसे के शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक शराब के नशे में था। हादसे की सूचना पर हाजीपुर सदर अस्पताल से शव वाहन एवं एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया है। वहीं इधर हादसे के बाद से सदर अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।