औरंगाबाद। दुर्गा-पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर डीएम एवं एसपी के निर्देश के आलोक में जिले के कई थानों में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इसी सिलसिले में फेसर थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों के साथ थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बैठक कर विचार-विमर्श किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन से सभी को अवगत कराते हुए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में तथा संकीर्ण रास्ते पर मूर्ति की स्थापना करना, कोविड संक्रमण को आमंत्रण देना है। साथ ही इन पर्व-त्योहारों में अधिकतर लोग बाहर से आते हैं, जो कोरोना संक्रमण को फैलाने में मददगार साबित हो सकते हैं जिसपर विशेष ध्यान रखना है। पूजा पंडाल, मंडप निर्माण, तोरण द्वार, सार्वजनिक उद्घोषणा सिस्टम सहित विसर्जन और जुलुस आदि सरकार के दिए गए निर्देशानुसार होने हैं। सामुदायिक भोज और प्रसाद वितरण नहीं करने का निर्देश दिए। सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जाना है। इस मौके पर फेसर पंचायत निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार, पूर्व मुखिया संजय मिश्रा, बिगन सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
पेंटिंग प्रतियोगिता में 30 बच्चों ने लिया भागFebruary 26, 2022
-
देसी विदेशी 9.7 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तारApril 9, 2022
-
राजसभा सांसद ने भाजपा के इतिहास व विकास पर विस्तार पूर्वक किया चर्चाNovember 28, 2021