– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) 29 वी वाहिनी एसएसबी गया के कमाण्डेन्ट हरे कृष्ण गुप्ता के दिशा निर्देश एवं जन कल्याणकारी अभियान के तहत एसएसबी कोंच के कंपनी कमाण्डर असिस्टेंट कमाण्डेन्ट रवि कुमार के नेतृत्व में एवं संडा पंचायत के मुखिया रामजी शर्मा के सहयोग से टेकारी प्रखंड के गाँव संडा के खेल मैदान पर मेगा स्पोर्ट इवेंट का आयोजन किया गया।
आयोजन का शुरुआत राजीव शर्मा (जिला परिषद), कुमारी करिश्मा (एसडीएम टिकारी), अमोद कुमार (उप कमांडेंट एसएसबीगया), सहायक कमांडेंट रवि कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजन के दौरान 0.5 किलोमीटर का मैराथन दौड़ बालक वर्ग के लिए, चित्रकारी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद- विवाद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग के लिए), फुटबॉल एवं बॉलीबाल प्रतियोगिता बालक वर्ग के लिए कराया गया। मेगा स्पोर्ट्स आयोजन में संडा (उच्च विद्यालय/ मध्य विद्यालय), मखदुमपुर (उच्च विद्यालय/मध्य विद्यालय), केसपा उच्च विद्यालय, कमालपुर उच्च विद्यालय, मऊ (उच्च विद्यालय/ मध्य विद्यालय), टिकारी राज उच्च विद्यालय एवं कोंच गाँधी उच्च विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही सामाजिक जन कल्याणकारी के तहत क्षेत्र के गरीब और जरूरत मंद लोंगो को कम्बल, मच्छरदानी, सब्जियों के बीज एवं कृषि कार्य में उपयोग की सामग्री का भी वितरण किया गया। इस मौके पर मऊ ओपी प्रभारी रंजन चौधरी, राधेश्याम शर्मा, अमिताभ कुमार, अरविंद कुमार के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। वहीं, इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए एसएसबी कैम्प, कोंच को टिकारी विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने शुभकामनाएं भेजी है।