
– मिथिलेश कुमार
कुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजना का क्रियान्वयन जोरों पर है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत दधपा में पंचायत सरकार भवन के सामने वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का लेआउट तथा भूमि पूजन किया गया। प्रखंड समन्वयक सह सदस्य सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। दधपा में भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।