डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझियावां पंचायत के बिजहारा गांव निवासी स्व. राम स्वरूप दास के ज्येष्ठ पुत्र इंद्रदेव दास (60) अब नहीं रहें। जानकारी देते हुए हरिओम कुमार ने बताया कि वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्हें लकवा से पिड़ीत थे। शनिवार की सुबह इलाज के लिए परिवार के लोग कोंच के एक नीजि क्लीनिक में लेकर गए थे। इलाज कराकर शाम में अपने घर भी लौट आए थे। इसी क्रम में रात्रि नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके कोई संतान नहीं हैं। उनकी मौत से परिवार में शोकाकुल का माहौल हैं।