औरंगाबाद। जिला विधिक संघ औरंगाबाद के वरीय अधिवक्ता नागेन्द्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तर्दथ समिति ने जिला विधिक संघ औरंगाबाद में होने वाले चुनाव के लिए जो मतदाता सूची प्रकाशित की गई है उसमें कई नियमित आनेवाले अधिवक्ताओं का नाम नहीं जोड़ा गया है जिससे अधिवक्ताओं में काफ़ी आक्रोश है। तर्दथ समिति द्वारा सार्वजनिक की गई अधिवक्ता मतदाता सूची में काफ़ी गड़बड़ी है। कहा कि 86 अधिवक्ताओं का नाम अधिवक्ता मतदाता सूची में जोड़ने के लिए तर्दथ समिति के अध्यक्ष व महासचिव को भेज कर यथा शिघ्र चुनाव कराने की मांग की गयी थी। जबकि ऐसा न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, इस मामले में मीडिया प्रभारी सह अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने कहा नियमित आनेवाले युवा अधिवक्ताओं के मतदाता सूची से मेरे अलावा कई अधिवक्ताओं के नाम गायब है। जबकि मुझे जिला विधिक संघ औरंगाबाद से चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर भाग लेना है। तर्दथ समिति से उन्होंने सुधार की मांग की है।
Related Articles
Check Also
Close
-
हर किसी के सुख-दुख में रहे सहभागी: नन्हकू पांडेयOctober 8, 2021
-
शराब के नशे में तीन गिरफ्तारFebruary 12, 2022
-
गर्जना रैली को लेकर हुआ बैठकJanuary 9, 2022