मिथिलेश कुमार
कुटुंबा(औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र में खेल को प्रोत्साहन न मिलने से ‘मलखम ‘जिला सचिव योगेंद्र भूषण मिश्र ने खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि खेल के प्रति अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है। हमारे पास खेल के मैदान हैं परंतु उसका रखरखाव और विकास नहीं किया जा रहा है। हमारे पास विलक्षण प्रतिभाएं हैं परंतु सुविधाओं के अभाव में धूमिल हो रही हैं।
अन्य राज्यों के आधुनिक तौर-तरीकों एवं तकनीक से प्रशिक्षित खिलाड़ियों से हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी पुरानी व देसी तरीके अपनाकर उन खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करने को मजबूर हैं। हालांकि सुविधाओं के अभाव में भी हमारे खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह कुशल प्रशिक्षण एवं खिलाड़ियों के विलक्षण प्रतिभा को दर्शाता है। अगर इन विलक्षण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाए तो ये भारतीय खेल जगत को नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है।