औरंगाबाद। सड़क जाम के तीन आरोपी को देव थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिनकी पहचान चट्टी गांव निवासी रविंद्र कुमार चौधरी उर्फ डीएम, अनिल कुमार एवं खूंटी मियां के रूप में की गई है। इन पर आरोप है कि हाल ही में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसमें आक्रोश में इन्होंने सड़क जाम कर दिया तथा पुलिस वाहन को भी क्षति पहुंचाई थी जिसमें इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था जिसको लेकर छानबीन में पकड़े गए।
इसी क्रम में गुरुवार को छापेमारी में यह सभी घर से पकड़े गए। इसके बाद उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के पश्चात जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध सड़क जाम तथा पुलिस वाहन को क्षति पहुंचाने के आरोप में नामजद बनाएं गए हैं। इसी कड़ी में आज ये पकड़े गए। इसके बाद उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।