राजद एमएलसी प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह ने कराया नामांकन
महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त: राजद
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 के मद्देनजर राजद प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह के सर्मथन में शहर के टाउन स्कूल मैदान में आयोजित जन सभा में गया ज़िले के बेला गंज से विधायक सुरेन्द्र यादव, विधायक भीम सिंह यादव, विधायक डब्लू सिंह, पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता, विधायक नेहालुद्दीन, जिला पार्षद शंकर यादव, जिला पार्षद शशि भूषण शर्मा, जिला पार्षद अनिल यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ संजय यादव, जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, अनील टाईगर, प्रदेश सचिव डॉ चंदन कुमार समेत कई अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इन नेताओं ने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी की मार ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी हैं। गांवों में लोगों के पास दो वक्त की रोटी तक नहीं है। डीजल- पेट्रोल की बढ़ी कीमतों ने महंगाई को चार गुना बढ़ा दिया है। सरसों का तेल दो सौ रुपये किलो हो गया है। कहा कि इस सरकार में रोजगार के नाम पर लोगों को छला जा रहा है। सरकारी विभागों में खाली पदों पर नियुक्ति के बजाय सरकार पद समाप्त कर रही है। वहीं लोगों उज्ज्वला गैस कनेक्शन मिला हैं लेकीन महंगाई के कारण लोग सिलेंडर नहीं खरीद पा रहे हैं। कहा कि सरकार के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। विकास ठप हो चुका है। प्रदेश में उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। लोग समस्याओं से त्रस्त हैं।
वहीं प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह ने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की है। कहा कि पार्टी की जो विचार धारा है, उसे जन-जन तक पहुंचाना है। इस चुनाव में उन्हें यकीन है कि जनता के चुने हुये प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें भरपुर समर्थन व सहयोग मिलेगा। वहीं नयें सिरे से विकास को बढ़ावा दिया जाएगा और अधूरे कार्यो को पूर्ण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा जनता के हितों को भर सक प्राथमिकता प्रदान करूंगा।
कहा कि लोकतंत्र में सरकारें आती हैं सरकारे जाती हैं। बस बदलते नहीं आज वो हालात हैं, उसे बदल कर दिखाऊंगा। सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर कभी छात्र होते हैं तो कभी किसान। लेकीन उनकी सुनने वाला कोई नहीं हैं। आप हमारी हाथों को मजबूत करें मैं आपकी आने वाले कल के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहूंगा।