
मगध हेडलाइंस : देव (औरंगाबाद) 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देव थाना के प्रांगण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर देव अंचलाधिकारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा हैं।
हम जहां, जिस पद पर हैं, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करते रहे। संविधान ने हमें मौलिक अधिकार दिए गए हैं, वहीं कर्तव्य भी दिए हैं। अधिकारों की रक्षा करते हुए हमें अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। ताकि आम जनमानस में शांति का माहौल कायम रहे। वहीं इस दौरान थाना मैनेजर सचिन कुमार सिंह द्वारा बनाई गई खूबसूरत रंगोली ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।