मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में एक युवक को सिमरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी खुदवा थाना क्षेत्र के मलावा गांव निवासी रौशन कुमार हैं. इसके खिलाफ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अपहृता के परिजनों ने 18.09.23 को मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि उनकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है. इस दौरान अपने स्तर से काफी खोजबीन की, जिसमें पता चला कि जब से उनकी लड़की गायब हैं, तब से आरोपी भी घर से फरार है. इस दौरान आरोपी ने उनकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया जिसमें उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण ममाले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं लड़की को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अपहृता के गांव में आरोपी का रिश्तेदारी हैं. तत्पश्चात पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाईApril 7, 2023
-
मंडल कारा में डीएम-एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारीMarch 3, 2023
-
कलश यात्रा के साथ 24 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ शुरूMarch 20, 2023