
कुटुंबा(औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्मा के पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मेहता ने शुक्रवार को 2:00 बजे दिन में पंचायत मुख्यालय के सामने बिहार सरकार का पुतला दहन करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत में सुखाड़ राहत के नाम पर किसानों को दी जाने वाली अनुदान राशि के वितरण में मनमानी, अप्रत्यक्ष रूप से दलालों द्वारा रिश्वत लेने, समय पर सभी जरूरतमंदों को अनुदान राशि नहीं मिलने, जांच के नाम पर लीपापोती, जन शिकायत को नजर अंदाज करने तथा अधिकारियों द्वारा मोबाइल कॉल रिसीव ना करने के विरोध में पुतला दहन किया जा रहा है। कानून को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को पुतला दहन कार्यक्रम की जानकारी अंचलाधिकारी अभय कुमार को दे दी गई है।
(मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट)
One Comment