(राम विनय सिंह)
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) उपहारा थाना क्षेत्र के सहरसा मध्य विद्यालय के समीप सोमवार की शाम लगभग 3 बजे बच्चों से भरा एक स्कूली वाहन पानी भरे गड्ढे में पलट गई जिसमें सभी बच्चे पानी के अंदर जा गिरे हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। और बड़ी घटना होते होते बाल-बाल बच गया।
बताया जाता है कि उपहारा बाजार से एक निजी स्कूल के वाहन में लगभग 15 बच्चों सवार होकर उनके घर सेनारी पहुंचाने पहुंचाने को लेकर वाहन रवाना हुई थी जैसे ही सहरसा मिडिल स्कूल के पास पहुंची कि वाहन अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी गनीमत रही कि घटनास्थल पर मौजूद कुछ महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया तब तक गांव के कुछ मजदूर धर्मेंद्र सिंह कामेश्वर राम धर्मेंद्र दास कृष्णा दास अक्षय कुमार सहित गांव के दर्जनो लोगों ने दौड़ कर घटनास्थल पर गए और आनन-फानन में वाहन के शीशे को तोड़ कर बच्चों को निकाल लिया गया। धर्मेंद्र रविदास की माने तो अगर महिलाओं ने शोरगुल नहीं मचाया होता तो हम लोग वहां नहीं पहुंचते और कई बच्चे काल के गाल में समा सकते थे। धर्मेंद्र ने बताया कि कई बच्चे गड्ढे के पानी भी पी लिए थे जिसे निकाला गया।