
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आज शहर के रमेश चौक पर गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने कहा कि जिले में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं विधि-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है। लगातार नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हो रही हैं जिसे रोकने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल है। केवल सुशासन का ढोंग रच रही हैं। अपराधियों के मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि घर में घुसकर हैवानियत की सारी हदें पार कर जा रहे हैं। इसके बावजूद मुख्यमंत्री विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के बदले प्रदेश का भ्रमण करने पर निकलेंगे। गुस्साए लोगों ने कहा कि यदि पुलिस जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं करेगी, तो सड़क पर उतर कर पुलिस – प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे। विदित हो कि बीते सोमवार की शाम जिले के माली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल मझिआंव गांव में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई जिसमें परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है। मृतका के परिजनों ने मंगलवार की दोपहर शहर के रमेश चौक पर शव को रखकर प्रदर्शन किया जिसमें पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस दौरान विकास कुमार, गुड्डू कुमार, अर्जुन कुमार, उमेश दास, सोनू कुमार, करन रेड्डी, लव कुमार, सरविंद कुमार, पिंटू कुमार, विनोद राम, रमेश राम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।







