
औरंगाबाद। विधुत शॉर्ट सर्किट से धान की गांज में अचानक आग लग गई जिसमें किसान को काफ़ी नुकसान पहुंचा हैं। आसपास के लोगों को इस घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने बड़ी तत्परता के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। इस दौरान घटना की सूचना लोगों ने नजदीकी थाना एवं फायर ब्रिगेड को दी जिसके आलोक पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने भीषण अगलगी पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान तब तक काफी देर हो चुकी थी जिसमें किसान को काफ़ी नुकसान पहुंचा हैं। यह घटना फेसर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव की है। जहां धान की गांज में आग लग गई जिसमें किसान सालिक यादव को काफ़ी क्षति पहुंची है। अग्नि पीड़ित किसान की माने तो क़रीब आठ बीघा की धान के गांज में अचानक विधुत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें काफ़ी नुकसान पहुंचा है। घटना में क्षतिपूर्ति को किसान से ज़िला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
इधर घटना को लेकर थानाध्यक्ष डॉ. राम विलास प्रसाद यादव ने बताया कि अगलगी की सूचना पर पुलिस दल एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास की लेकिन आग काफ़ी भीषण थी जब तक बचाव कार्य किया गया तब तक देर हो चुकी थी। इस घटना में किसान को काफ़ी नुकसान पहुंचा था।