
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों तक दिनांक 2, 3, 4, 5 और 6 जनवरी 2024 को अधिकतम तापमान 20, 21.5, 22, 22, और 23 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 11, 11.5, 12, 14 और 13.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। औरंगाबाद में 2 एवं 3 जनवरी को येलो अलर्ट कुहासा छाए रहने का किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण 3 से 5 जनवरी 2024 के बीच हल्के बारिश होने की संभावना है। किसान भाइयों के लिए सुझाव – धान के फसल कटाई के बाद थ्रेसिंग करके अनाज को सुरक्षित जगह पर भण्डारण करें। जल्द से जल्द रबी फसलों की बुआई करें। मौसम खराब होने पर फसलों में दवा का छिड़काव न करें। यह जानकारी प्रेस रिलीज़ के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे ने दिया है। उन्होंने बताया कि कृषि एवं मौसम संबधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 9795866605 पर अपना नाम, ग्राम, पंचायत एवं प्रखण्ड लिख करके व्हाट्सएप करें।