
मगध हेडलाइंस: मदनपुर (औरंगाबाद ) : छात्रों एवं आमजनों की सुविधाओं के मद्देनजर जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू के द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है जिससे लोगों में काफी प्रसन्नता हैं। यह सार्वजनिक शौचालय मदनपुर प्रखंड के शिवगंज – रफीगंज रोड पर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार एवं बस स्टैंड के समीप हैं जिसे जिला पार्षद के प्रयास से 15वीं वित्त आयोग के अनटाइड की राशि से निर्माण करवाया गया है। शुक्रवार को नव निर्मित सामुदायिक शौचालय भवन का उद्घाटन फीता काट कर जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू एवं विधालय प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया।
सामुदायिक शौचालय का निर्माण जिला पार्षद की अनुशंसा पर किया गया है। जिला पार्षद ने बताया कि शौचालय सुविधा नहीं रहने से बस स्टैंड पर आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खास कर इस दौरान यह समस्याएं महिलाओं के साथ ज्यादा थी। लेकिन अब शौचालय निर्माण होने से वार बाजार, विधालय एवं आस-पास सड़के गंदे नहीं होंगे। इससे न सिर्फ साफ-सफाई बल्कि वातावरण भी स्वच्छ रहेगा।
जिला पार्षद ने कहा कि इस विद्यालय में क़रीब 2000 बच्चों का पठन-पाठन होता है जिन्हें अब सहूलियत होगा। शौचालय का एक दरवाजा विद्यालय से जुड़ा हुआ है। वहीं दूसरी दरवाजा बाहर की ओर बस स्टैंड से जुड़ा हुआ है। बस स्टैंड होने के कारण यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को आना-जाना लगा रहता है। इस मौक़े पर प्रभारी प्राचार्य उमेश कुमार यादव, वरीय शिक्षक रविंद्र कुमार, कौशलेंद्र कुमार, अरुण कुमार राम, परशुराम कुमार यादव,ग्रामीण संतोष गुप्ता,शंभू यादव सहित सैकड़ों विद्यालय के बच्चें उपस्थिति थे।