
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बाइक चोरी मामले में फरार एक अभियुक्त को सलैया थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के भगन बिगहा गांव निवासी राजेश पासवान है. यह सालों से फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बाइक चोरी गिरोह का सदस्य हैं, जो पिछ्ले तीन सालों से फरार चल रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार को विशेष छापेमारी अभियान के फलस्वरूप आरोपी घर से पकड़ा गया. इसके बाद उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।






