
                – ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। घर का राशन लाने गई महिला के कथित तौर पर अपहरण मामले में पति ने दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज़ कराई गई. घटना को लेकर थाना क्षेत्र के भखरुआं निवासी धीरेंद्र कुमार ने सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सताजपट्टी निवासी दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. धीरेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी 15 सितंबर को राशन का सामान लाने के लिए भखरुआं गई हुई थी. उसके बाद वापस नहीं लौटी. जबकि इस दौरान अपने स्तर काफ़ी खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला. दूसरे दिन उसके मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया और पांच लाख रुपए की मांग की गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
			 
				 
					
 
						






