
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई जिसमें कार्रवाई के फलस्वरूप 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई जिसमें एससी – एसटी एक्ट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अन्य विशेष कांड में दो, शराब कांड में 17 एवं वारंट मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं इस दौरान 58.88 लीटर शराब, एक ट्रैक्टर एवं बाइक बरामद किया गया है। इसके बाद इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिए गए।