
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का देव पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में झारखंड प्रदेश के पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरवन कला गांव निवासी 23 वर्षीय अभिषेक कुमार मेहता एवं हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौआखोह गांव निवासी 19 वर्षीय सूरज कुमार है। इनके पास से दो ऑटो और एक बाइक बरामद किया गया है। दरअसल बीते दिनों देव थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑटो और बाइक चोरी की तीन अलग-अलग घटनाएं घटित हुईं थीं जिसमें मामला दर्ज़ कर , कांड की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया जिसमें सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर एसआईटी के द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुए अंतर जिला एवं अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पूछ-ताछ में अभियुक्तों ने अपराध स्विकार किया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी का ऑटो और बाइक बरामद किया गया है। दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आने की संभावना है।







