
– मो. फखरुद्दीन की रिपोर्ट –
मगध हेडलाइंस: नबीनगर ( औरंगाबाद ) गढ़ों में तब्दील टंडवा – खजूरी टीका सड़क वर्षो से अपने तारणहार की प्रतीक्षा में है. इस सड़क पर काफ़ी गड्ढे हो गए हैं जिस पर दो पहिया या चार पहिया वाहन चलना तो दूर राहगीरों को पैदल गुजरना भी नामुमकिन हो चुका है. यह सड़क अनहोनी को दावत दे रही है, लोगों का कहना है कि टंडवा मस्जिद के पास, पूराहारा, बेनी, शेखपुरा और खजुरी काफी खतरनाक हों चुकी हैं जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. सड़क की हालत यह की सड़क की गिट्टियां उखड़ कर गायब होकर गड्ढे में तब्दील हो गई है. सड़क पर आये दिन राहगीर गिर कर चोटिल हो रहे हैं जिसको लेकर क्षेत्रवासियों को काफी आक्रोश व्याप्त है. आवागमन के दृष्टि से इस सड़क से करीब दर्जनभर गांव के जुड़े हैं. सड़क की बदहाली पर लोगों ने सांसद और विधायक को जिम्मेदार माना है, जबकि जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. चुनाव के वक्त जन प्रतिनिधियों के द्वारा विकास के तमाम दावे कीए जाते है. ग्रामीणों का कहना है कि जन प्रतिनिधियों के अलावा संबधित विभाग को कई बार अवगत कराया है, लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया. खराब सड़क पर चलते कई बार लोग गुजरते हुए गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं. प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी इस सड़क से होकर कई बार गुजरे हैं लेकिन किसी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता हैं. इस सड़क से होकर हजारों लोगों का रोज का आना जाना है।