डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के जागा बिगहा निवासी दिलीप कुमार को बीपीएससी 65 वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर बधाई एवं सम्मानित किये जाने का सिलसिला जारी है। हैंड्स ऑफ प्रकाशचंद्रा टीम के संरक्षक एवं रेड क्रॉस सोसाइटी दाउदनगर के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा ने उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया। उनके परिजनों को बधाई दी। डॉ प्रकाशचंद्रा ने कहा कि दिलीप ने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है, उन्होंने यह साबित किया है कि सच्ची लगन और कुछ कर गुजरने का जुनून अगर आपमें है तो आप किसी भी क्षेत्र में आगे जा सकते हैं। इनके माता-पिता को बधाई देते हुये उन्होंने कहा कि माता-पिता ने अपनी साधारण आमदनी में भी बेटे के हौसले में कमी नहीं आने दी .यह वाकि काबिले तारीफ है। मौके पर चिंटू मिश्रा ,राव मनीष यादव, दीपक राज, सिक्कु राय, शिव प्रसाद कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सम्राट अशोक क्लब ने किया सम्मानित -जागा बिगहा निवासी देव कुमार मेहता एवं नीरा देवी दंपत्ति के पुत्र दिलीप कुमार को बीपीएससी में सफलता प्राप्त कर डीएसपी पद पर चयनित होने के लिये सम्राट अशोक क्लब की जिला इकाई द्वारा सम्मानित किया गया. दिलीप को अशोक स्तंभ, भारत का संविधान, बोधिसत्व बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित भगवान बुद्ध और उनका धम्म तथा सम्राट अशोक क्लब के प्रवक्ता डॉ सच्चिदानंद मौर्य द्वारा लिखित सर्व शक्तिशाली कौन पुस्तक और बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर क्लब के प्रदेश कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह मौर्य, औरंगाबाद जिलाध्यक्ष ललन सिंह मौर्य, जिला महासचिव राजेंद्र प्रसाद मौर्य, योगेंद्र सिंह मौर्य, परमेश्वर प्रसाद मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र सिंह मौर्य, जिला प्रवक्ता द्वारिका प्रसाद सिंह, सदस्य जयप्रकाश मौर्य, उग्रहनारायण सिंह, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार नवीन, कमलेश कुमार मौर्य, गया मेहता, संतोष कुमार, रमेश मेहता, शिव बचन मेहता, रामबचन मेहता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।