
औरंगाबाद। विधुत चोरी के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे छापेमारी अभियान में पकड़े गये छह लोगों के ख़िलाफ़ कासमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि रफीगंज विधुत कनिय अभियंता संतोष कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान भदुकी कलां गांव निवासी मो. नक्की, मो. बरकत, मो. मुमताज़, मो. जफिर, श्री रामपति यादव एवं मो. खुर्शीद आलम को अवैध रूप से पोल पर टोका फसाकर विधुत चोरी करते पकड़ा गया हैं जिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जुर्माना लगाया गया है। इधर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।