औरंगाबाद। बारूण थाना में गुरूवार को विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि शराब के सेवन वितरण व परिवहन के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में सूचना मिली की सिरिस में शराब का कारोबार किया जा रहा हैं जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने छापेमारी के दौरान प्रदिप यादव उर्फ़ कईला के घर से 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। वहीं मौके से करोबारी फरार हो गया जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं। वहीं अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की 22 वर्षिय एक युवक की अज्ञात शव चिरैला हॉल्ट के समीप पड़ा हुआ है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद युवक की पहचान की जाएंगी।थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य मामले में विधुत चोरी के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे जांच में सिंदुरिया गांव निवासी संजय कुमार एवं घुरियां गांव निवासी अजीत कुमार रंजन को विधुत चोरी करते पकड़ा गया जिसमें उनके विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर जुर्माना लगाया गया है। वहीं मामले की छानबीन की जा रही है। इसके अलावा बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुयी मारपीट में बिंदुलिया गांव निवासी निरज कुमार एवं रंजन कुमार के द्वारा एक दूसरे के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें निरज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करवाते हुये रंजन कुमार समेत 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया हैं। वहीं रंजन कुमार ने निरज कुमार समेत 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। इधर दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।