औरंगाबाद। औरंगाबाद ज़िले में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं से आम आदमी के साथ-साथ पुलिस भी खासी परेशान हैं। एक चोरी की बाइक पुलिस खोज नहीं पा रही हैं की दूसरे बाइक पर चोर हाथ साफ़ कर जा रहे हैं। स्थिति यह की चोरों के हौसले बुलंद है। ज़िले में बाइक चोरों के आंतक से लोग दहशत में हैं। हर दूसरे तीसरे दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। हालांकि औपचारिक जांच के अलावा अब पुलिस को थोड़ी सख्ती के साथ-साथ संवेदनशील होने की आवश्यकता है। आज कल कहीं भी बाइक लगाकर छोड़ना जोखिम भरा कार्य हो गया है। चाहे वह कलेक्ट्रेट हो, बैंक हो या फिर कोर्ट के बाहर ही क्यों न हो, आपकी बाइक कहीं भी सुरक्षित नहीं है। हर जगह बाइक चोरों की नजर लावारिस खड़ी बाइक का एक्सरे कर रही है। पलक झपकते ही चोर बाइक को लेकर नजरों से ओझल हो जा रहे हैं। बाइक चोरी की घटनाएं जैसे रोजमर्रा की बात हो गयी हो। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से बाइक चोरी की घटनाओं में काफ़ी वृद्धि हुई है। शराब तस्करों द्वारा चोरी की बाइक का शराब की तस्करी व डिलीवरी देने में धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। अक्सर ज़िले के विभिन्न थानों में चारी की बाइक से शराब पकड़े जा रहे हैं। इसके कारण चोरी की बाइक की डिमांड बढ़ गयी है। यही कारण है कि बाइक चोरी की घटनाओं में काफ़ी वृद्धि दर्ज की जा रही है। शराब के साथ बड़ी संख्या में जब्त की गयी बाइक के रिकार्ड की जांच से बाइक के चोरी होने का खुलासा लगातार होते रहे है। शराब तस्कर चोरी की बाइक का उपयोग नंबर बदलने के साथ ही इंजन नंबर व चेसिस नंबर मिटाकर कर रहे हैं, ताकि बाइक अथवा उनकी स्वयं की पहचान उजागर नहीं हो सके। इसी सिलसिले में बारूण थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को ब्लांक के बाहर खड़ी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लगातार सामने आ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने इस दिशा में सक्रियता बढ़ाने के साथ ही चोरों को गिरफ्त में लेने के लिए अपना फंदा कसना शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ित ने बताया की वह ब्लॉक के बाहर बाइक खड़ी कर तीसरे चरण के पंचायत चुनाव का मतगणना पास बनवाने को लेकर अंदर गया हुआ था। जब कुछ देर बाद वापस आया तो उस जगह पर बाइक गायब थी। युवक को यह बात समझते देर नहीं लगी की बाइक चोरी कर ली गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इसमें पुलिस को सफलता मिलेगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
भूमि विवाद में हिंसक मारपीट, एक की मौत, दो की हालत चिंताजनकSeptember 10, 2022
-
आयोग गठन से अति पिछड़ा समुदाय में हर्षOctober 20, 2022
-
18 लोगों ने कराया नाम वापसOctober 6, 2021