औरंगाबाद। एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशानुसार ज़िले में शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व अवैध शराब एवं खनन के विरुद्ध चलाएं जा रहे सघन अभियान में कुल 74 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप की स्थिति हैं जिसमें नगर थाना की पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं मुफस्सिल से दो, जम्होर से एक, बारुण से तीन, सिमरा से तीन, फेसर से एक, नवीनगर से आठ, अंबा से छह, कुटुंबा से तीन, माली से दो, टंडवा से सात, खैरा से एक, नरारी कला खुर्द से एक, बड़ेम ओपी से चार, मदनपुर से दो, देव से छह, दिबरा से पांच, रफीगंज से दो, पौथू से एक, कासमा से एक , गोह से दो, दाउदनगर से दो, देवकुंड से चार, हरपुरा से एक, खुदवा से एक एवं ओबरा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद इन सभी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिए गए।