– डी के यादव
कोंच (गया) कोंच प्रखंड के दो शिक्षक नौवें चरण का चुनाव कराने के लिए चंदौती ब्लॉक पर नियुक्ति देने जा रहे थे। तभी सड़क दुर्घटना में वे दोनों घायल हो गए जिसे प्राथमिक उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. सद्दाम हुसैन (मदरसा कादरिया, भाम) एवं दूसरे शिक्षक मो. इरफान (मदरसा गरीब नवाज, आंती) में पदस्थापित हैं। ये दोनों शिक्षक नौवें चरण के चुनाव, जो आगामी 29 नवंबर 21 को है , उसमें इलेक्शन ड्यूटी पर ज्वॉइन करने हेतु गया के चंदौती हाई स्कूल जा रहे थे और जाने के क्रम में ग्राम उदा बिगहा में एक पब्लिक बस शिक्षक की बाइक से टकरा गई जिसमें दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर को सुनकर तिनेरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. इंतेशाब ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर शिक्षकों को लेकर गया में ईलाज करवाया और फिर चंदौती हाई स्कूल के प्रांगण में पहुंच कर शिक्षकों के पीठासीन पदाधिकारी से मुलाकात कर उक्त शिक्षकों को चुनाव कराने में असमर्थता जाहिर किया।