विविध

अनुकंपा पर आश्रितों को मिला नौकरी, विभिन्न पदों पर होंगी नियुक्ति 

औरंगाबाद। जिला अनुकंपा समिति एवं जिला चयन समिति का जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अनुकंपा नियुक्ति हेतु कुल 6 मामले अनुकंपा समिति के समक्ष विचारार्थ रखा गया। समिति द्वारा विचारोपरान्त शैक्षणिक योग्यता के आधार पर जिला सांख्यिकी कार्यालय औरंगाबाद में कार्यरत निम्नवर्गीय लिपिक अनील कुमार सिन्हा के मृत्योपरान्त उनके पुत्र रौशन कुमार श्रीवास्तव, रंजु कुमारी को उनके पति यशवंत कुमार के मृत्योपरान्त दाउदनगर अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौरी में ए.एन.एम. के रूप में कार्य करेंगी।

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बटाने शीर्ष कार्य प्रमण्डल अंबा में कार्यरत स्व. अनील कुमार के आश्रित पुत्र कुमार गौतम सहित कुल 3 अभ्यर्थियों को समूह ग के पद पर तथा स्व. मिठु राम परिचारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर के आश्रित पुत्र आजाद कुमार (औपबंधिक रूप से) एवं स्व. देवनाराण राम खलासी लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल औरंगाबाद के आश्रित पुत्र विजय राम सहित कुल दो अभ्यर्थियों को समूह-घ के पद पर अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा किया गया। सामान्य प्रशासन 1 विभाग बिहार, पटना के परिपत्र द्वारा सरकारी सेवक के द्वितीय पत्नी से जनित संतान को अनुकम्पा आधारित नियुक्ति का लाभ की अनुमान्यता का किये गए।

प्रावधान के आलोक में स्व० कृष्ण कुमार, कक्षपाल मंडल कारा औरंगाबाद के आश्रित पुत्र सत्येन्द्र कुमार के मामले में संबंधित विभाग को अद्यतन प्रमाण पत्रों के साथ अनुकम्पा नियुक्ति का प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। विभिन्न विभागों से सेवानिवृत सरकारी सेवकों को संविदा के आधार पर नियोजन के 3 एवं संविदा अवधि विस्तार हेतु 2 प्रस्ताव प्राप्त हुए चयन समिति द्वारा सभी प्रस्ताव पर विचारोपरान्त कन्हाई राम, जीप चालक अंचल कार्यालय, रफीगंज, कुमारी शीला सिन्हा, ए०एन०एम० प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दाउदनगर एवं देवेन्द्र प्रसाद सिंह, परिचारी, जिला सामान्य शाखा, औरंगाबाद की संविदा के आधार पर नियोजित करने का निर्णय लिया गया।

इसी प्रकार पूर्व से संविदा पर कार्यरत सुरेन्द्र कुमार लिपिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तमोरी बारूण एवं खुर्शीद आलम लिपिक, अनुमंडल कार्यालय दाउदनगर को संविदा अवधि विस्तार की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस बैठक में शुभम कुमार परीक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता सह सहायक जिला दण्डाधिकारी औरंगाबाद, अपर समाहर्त्ता आशीष कुमार सिन्हा एवं उत्तर कोयल नहर प्रमण्डल अंबा के कार्यपालक अभियंता राजेन्द्र राम सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer