हादसा

आग से गरीब का आशियाना जलकर खाक, मदद की हैं आस

         राम विनय सिंह

औरंगाबाद। देवकुंड थानाक्षेत्र के बंधवा गांव में बुधबार की अहले 4 बजे एक गरीब के आशियाने में अचानक आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही निवर्तमान मुखिया सुरेश प्रजापत ने पंहुचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद की। इसकी सूचना सीओ व पुलिस को दे दी गई है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को अबतक नही लगी है। बताया जाता है कि बंधवा गांव निवासी सिंहाशन भगत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं और झोपड़ी में रह रहे थे। सभी परिवार बीते देर रात परिजन सो रहे थे। बुधबार की अहले 4 बजे तभी झोपड़ी में अचानक आग लगते ही तेज लपटें उठने लगी। लपटें उठते ही परिजन जाग गए और चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर अमन कुमार, नकुल भगत, बिनोद भगत, रीता देवी मदन भगत रेवाकांत पांडेय व अरबिंद शर्मा सहित आस पास के लोग जमा हो गए और आग से घिरे टूसी कुमारी 3 सूरज कुमार 12, मालती देवी, सुशांत कुमार,सोभा देवी व जीतू कुमार समेत अन्य परिजनों को मशक्कत कर सुरक्षित निकाला। लेकिन आशियाने में रखा गृहस्थी का सारा सामान, टेलीविजन, पंखा, स्टेबलाइजर, 2 एंड्रॉयड मोबाइल नकद दस हजार रुपये व दीपावली को लेकर खरीदे गए कपड़े समेत लगभग एक लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया। मोहल्ले के लोगों ने पानी डाल कर आग को बुझाई। आशियाना जलने के बाद परिजनों के जीवनयापन की समस्या खड़ी हो गई है। फिलहाल इसकी सूचना सीओ व थाना को लिखित रूप में दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer